रायपुर । दीपावली के दौरान सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए, रायपुर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों को चार जोनों में विभाजित कर एक ट्रैफिक योजना तैयार की है। इस योजना में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग और अन्य कर्मचारी लगातार बाजारों में मौजूद रहेंगे।

त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, ट्रैफिक पुलिस की निगरानी गूगल मैप और आईटीएमएस कैमरों द्वारा की जाएगी ताकि भीड़भाड़ वाले प्वाइंटों पर त्वरित कार्रवाई कर यातायात को सुचारू बनाया जा सके।

प्रमुख जोन और तैनात अधिकारी
मालवीय रोड-एमजी रोड क्षेत्र
पंडरी कपड़ा मार्केट बाजार क्षेत्र
तेलीबांधा बाजार क्षेत्र
पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र

इन जोनों में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के अधिकारी तैनात किए गए हैं जो लगातार गश्त कर नो-पार्किंग और नो-व्हीकल जोन में यातायात व्यवस्था बनाए रखेंगे।

वैकल्पिक पार्किंग स्थल
शास्त्री बाजार क्षेत्र: सीरत मैदान और शास्त्री बाजार पार्किंग
कालीबाड़ी क्षेत्र: गांधी मैदान
बूढ़ेश्वर चौक क्षेत्र: सप्रे शाला मैदान, बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग
जय स्तंभ चौक क्षेत्र: जवाहर मार्केट पार्किंग और जय स्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग

पंडरी कपड़ा मार्केट: कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान और छत्तीसगढ़ हार्ट के पास
पुरानी बस्ती क्षेत्र: हिंदी स्कूल मैदान
गंज मंडी और रामसागर पारा क्षेत्र: गंज मंडी मैदान
अग्रसेन चौक और चौबे कॉलोनी क्षेत्र: भैंसथान मैदान
अवंती बाई चौक क्षेत्र: प्रगति मैदान, जिला अस्पताल के पास

डायवर्सन और वाहन प्रतिबंध
त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की सुविधा हेतु गोल बाजार और मालवीय रोड में धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली के दिन ई-रिक्शा, ऑटो, ठेला-खोमचा, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। प्रमुख सड़कें जैसे टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, और श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर तक सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

तकनीकी सहायता द्वारा भीड़ नियंत्रण
भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में गूगल मैप और आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरों से यातायात पुलिस लगातार निगरानी करेगी। किसी भी जाम की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Spread the love