0 निर्माण के दौरान ही दो बार गिर चुका है पुल
0 पुल के नीचे नहीं ऊपर डाला गया है छड़
0 मजदूरों को भी नहीं दिया गया मजदूरी भुगतान
0 निर्माण के दौरान ही दो बार गिर चुका है पुल
0 पुल के नीचे नहीं ऊपर डाला गया है छड़
0 मजदूरों को भी नहीं दिया गया मजदूरी भुगतान
सूरजपुर। जिले के ओड़गी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशालपुर पंचायत सचिव एवं सरपंच पर ग्रामीणों ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ग्रामीणों की सुविधा के दृष्टिगत करीब दस लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मे लगें मजदूरों की माने तो पुल के प्लिंथ की गहराई कम है तो वहीं उसमे छड़ भी नहीं डाला गया है। पुल निर्माण में सचिव सरपंच द्वारा भारी लापरवाही पूर्वक कार्य कराया गया है। मजदूरों के अनुसार पुल निर्माण के दौरान ही दो बार टूट चुका है और सीमेंट भी 9 एक से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं कार्य का 50 प्रतिशत भुगतान होने के वावजूद भी मजदूरों का मेहनताना नहीं दिया गया। मजदूरों का आरोप है कि जब वे सचिव सरपंच के पास मजदूरी की राशि मांगते है तो उन्हें गाली गलौज एवं धमकी दिया जाता है। उक्त मामला एक बार थाना तक भी पहुंचा चुका है जिसके बाद सरपंच सचिव द्वारा तीन में राशि देने बोला गया था लेकिन अभी तक राशि नहीं दिया गया है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुल निर्माण में भ्रष्टाचार की जानकारी लगने के बाद उनके द्वारा विरोध किया था। ग्रामीणों का कहना है कि इंजिनियर आ कर उपर में छड़ को डालवाकर लिपा पोती किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की विधिवत जांच करते हुए कार्यवाही एवं मजदूरों का राशि दिलवाया जाए ताकि मजदूरों के घर में दीपावली का दीपक जल सके।