Oplus_131072

0 जलकर हुई खाक, बाल बाल बचे सवार

सूरजपुर। बीती रात एक सोल्ड कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पान ठेला से टकराते हुए समीप स्थित विद्युत पोल से जा टकराई। जिससे कार में आग लग गई और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी टक्कर से पान ठेला व
ट्रांसफर के बगल में लगा विद्युत पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार बताए गए है जो जलती कार के भीतर फंस गए थे जिन्हें मौके पर पहुंचे लोगो ने किसी तरह कार से बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच सकी।
उक्त हादसा शुक्रवार की देर रात एनएच 43 में ग्राम तिलसिवां पेट्रोल पंप के सामने हुआ है।
बताया गया है कि कार सवार बिश्रामपुर की ओर से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार उक्त कार रामानुजनगर के सौरभ शुक्ला नामक व्यक्ति की थी जिसे उन्होंने सप्ताह भर पहले ही लिया था। फिलहाल अभी तक उक्त मामले व नुकसानी की किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

Spread the love