चोरी का कोयला परिवहन के मामले में अंबिकापुर के कोयला कारोबारी का नाम सामने आया, केस दर्ज
अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा खदान से कोयला चोरी का सिलसिला पूरी तरह से नहीं थम पाया है। कोयला के कारोबार में लगे लोगों के इशारे पर अवैध कोयले का संग्रहण व परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसे ही एक मामले में खदान क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारियों को पिकअप सहित चोरी का लोड कोयला जप्त करने में सफलता मिली है। पकड़ में आए चालक के द्वारा लंबे समय से कोयला के कारोबार में लगे अंबिकापुर निवासी मोहन जायसवाल के द्वारा चोरी का कोयला लेने के लिए भेजने की जानकारी पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध नामजद अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक एसईसीएल क्षेत्र के लखनपुर अमेरा सहक्षेत्र से 12 जून की रात करीब 11 बजे बोरी में संग्रहित करके रखे गए कोयला को पिकअप क्रमांक जेएच 03 एके 0803 में लोड किया जा रहा था। इसकी सूचना सुरक्षा में तैनात कर्मचारी जफरूल्ला ने वर्तमान में एसईसीएल विश्रामपुर अंतर्गत अमेरा ओपेन कास्ट खदान, थाना क्षेत्र लखनपुर में पदस्थ सुरक्षा प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान पिता मोहम्मद रफिक खान 48 वर्ष को फोन से दी थी। सूचना पाकर जब वे मौके पर पहुंचे तो कोयला लोड पिकअप को स्टार्ट करके चालक भागने लगा। इसकी सूचना सुरक्षा अधिकारी अमरेन्द्र सिंह को देने के बाद वे मोटरसाइकिल से व अमरेन्द्र सिंह पेट्रोलिंग वाहन से पिकअप का पीछा करने लगे। इसकी जानकारी विश्रामपुर एसईसीएल सुरक्षा पेट्रोलिंग पार्टी को भी फोन से दी गई थी, जिस कारण वे पॉइंट लगाकर पिकअप के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। बिश्रामपुर में बस स्टैण्ड के पास एसईसीएल पेट्रोलिंग पार्टी विश्रामपुर की मदद से देर रात करीब 01.30 बजे पिकअप को रोकने में वे सफल हुए। पूछताछ में पिकअप में सवार चालक प्रदीप विश्वकर्मा पिता लक्ष्मण विश्वकर्मा 32 वर्ष, निवासी ग्राम बिलासपुर थाना बतौली ने बताया कि उसे अमेरा खदान में कोयला लोड करने के लिए अंबिकापुर निवासी मोहन जायसवाल भेजा था। अमेरा में भोले नाम का व्यक्ति कोयला लोड करवाया है। कोयला लोड पिकअप को कब्जे में लेकर वे लखनपुर थाना पहुंचे। टाटा योद्धा पिकअप में बोरियों में भरा डेढ़ टन कोयला लोड था, जिसकी कीमत 10 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रदीप विश्वकर्मा, मोहन जायसवाल व भोले के विरूद्ध धारा 34, 379 का केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love