अंबिकापुर। एनएच में निर्माणाधीन सड़क में अनियंत्रित होकर गिरे शहर के केदारपुर निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तापस कुमार बेहरा पिता उमेश चन्द्र बेहरा, 35 वर्ष 12 जून की रात लगभग 9 बजे मोटरसाइकिल में लहपटरा से अंबिकापुर आ रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन रोड के लिए खोदे गए गड्ढे में वह अनियंत्रित होकर गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर संजीवनी 108 एक्सप्रेस के साथ ईएमटी व पायलट पहुंचे और घायल पड़े युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया था, उपचार के दौरान युवक दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Spread the love