अंबिकापुर। कोरिया जिला के पटना थाना अंतर्गत ग्राम डुमरिया का ऑटो चालक राशन लेने का इंतजार करते दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक डुमरिया निवासी रामचन्द्र पिता उमलाल पनिका 36 वर्ष, बुधवार को स्वयं के ऑटो से पटना सोसायटी में राशन लेने के लिए गया था। सोसायटी में भीड़ होने के कारण वह ऑटो में ही आराम कर रहा था, इस दौरान उसे झपकी आई, इसके बाद वह नहीं उठा। ऑटो में सोये रामचन्द्र की ओर जब सोसायटी संचालक और राशन ले रहे लोगों का ध्यान गया, तो वे उसे उठाने की कोशिश करने लगे लेकिन वह अचेत अवस्था में था। उसे तत्काल बैकुंठपुर अस्पताल भेजा गया और घटना की सूचना स्वजनों को दी गई। सूचना मिलने पर स्वजन अस्पताल पहुंचे, तब तक उसे होश नहीं आया था। प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऑटो चालक किन परिस्थितियों में अचेत हुआ, यह अस्पष्ट है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पोसटमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पर्दाफास हो पाएगा।