अंबिकापुर। पथ प्रदर्शक संस्था द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर ग्राम गाड़ाबहरी, डोंडरोगी, करियाखरा और कठबुड़ा में पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में गांव के पंच, पालक समूह के सदस्य, किशोरी व किशोर समूह के सदस्य, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में बाल श्रम कानूनन अपराध है, पर प्रकाश डाला गया। बाल श्रमिक के काम करते पाए जाने पर सजा एवं जुर्माना की जानकारी दी गई।