दीवार फांदकर घुसे चोर ने पेटी से 01 लाख रुपये नगद और 81 हजार का जेवर पार किया
अंबिकापुर। गरमी के कारण दरवाजा खोलकर सोना महिला को महंगा पड़ा। दीवार फांदकर पहुंचे चोर ने कमरे में प्रवेश करके एक लाख रुपये नगद और 81 हजार रुपये का जेवरात चोरी कर लिया। चोरी के बाद पेटी को घर के बाहर दरवाजे में छोड़ गए। चोरी की भनक महिला को नहीं लग पाई। घटना बलरामपुर जिला के रामानुजगंज वार्ड नंबर 15 की है।
रामानुजगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड वार्ड नंबर 15 निवासी राजेश्वर प्रसाद गुप्ता पिता स्व. केदार साव ने पुलिस को बताया है कि 12 जून को रात्रि करीब 02 से 04 बजे के बीच दीवाल फांदकर अंदर घुसे अज्ञात चोर लकड़ी का बक्सा और टीन की पेटी को उठाकर बाहर दरवाजे के पास ले गए और दोनों बक्सा का ताला तोड़कर नगद एक लाख रुपये एवं तीन सेट पायल, 10 ग्राम का सोने का चैन, 05 नग चांदी का सिक्का, 12 नग जेवरात चोरी करके ले गए। इसकी अनुमानित कीमत 81 हजार रुपये बताई गई है। राजेश्वर प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि घटना दिनांक को वह पुराने घर देवीगंज में सुधार कार्य कराने के लिए गया था। सुबह 09 बजे पत्नी से चोरी के संबंध में जानकारी मिली। घटना के दौरान घर में उसकी पत्नी के अलावा बहू और नाती थे, सभी अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। घटना दिनांक 11 जून की रात को उनकी पत्नी गर्मी लगने के कारण अपने कमरे का दरवाजा खोल कर सो गई थी। सुबह उठी तो लकड़ी और टीन का बक्सा घर के बाहर पड़ा था, जिसका ताला टूटा था और नगद रकम, जेवरात गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया है।
दुकान से सेंध लगाकर नगदी सहित 70 हजार का सामान पार
सूरजपुर जिला के प्रेमनगर थाना अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र व स्टेशनरी दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने 40 हजार रुपये नगद, लैपटाप सहित करीब 70 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी दुकान संचालक ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
दुकान संचालक कुलदीप कुमार सिंह पिता गोपाल राम 25 वर्ष, निवासी नगर पंचायत प्रेमनगर वार्ड नंबर 06 ने पुलिस को बताया है कि वार्ड क्रमांक 04, साप्ताहिक बाजार मेन रोड के बगल में वह लोक सेवा केन्द्र व स्टेशनरी समान का दुकान संचालित करता है। 11 जून को वह अंबिकापुर पेशी के लिए आया था, उसकी बड़ी बहन अनिता सिंह दुकान खोली थी, जो शाम को करीब सात बजे दुकान बंद करके घर चली गई थी। रात 10 बजे के करीब जब वह घर वापस आया तो बहन सो रही थी। सुबह बहन से दोनों दराज में रखे रुपये के बारे में जानकारी लिया तो उसने ऊपर दराज में रखे रुपये घर लेकर आने की जानकारी दी, नीचे के दराज से रुपये नहीं लाना बताया। अगले दिन सुबह 08.30 बजे जब वह दुकान के शटर को खोला तो पीछे के रूम की ओर से रोशनी आ रही थी। संदेह होने पर जब वह अंदर गया तो दीवाल फोड़ा हुआ था। दुकान में रखा एक पुराना लैपटाप कीमत 25 हजार रुपये, नीचे दराज में रखा नगद रकम 40 हजार रुपये, एक बैग में रखा दस्तावेज व सीसीटीवी का डीवीआर कीमत 5000 रुपये, हेडफोन और बॉक्स नहीं थे। रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।