अंबिकापुर/लखनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा में मंगलवार की रात घरेलू विवाद को लेकर युवक पर कांच की बोतल से प्राणघातक हमला का मामला प्रकाश में आया है। डॉयल 112 की टीम ने घायल युवक को लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को लखनपुर थाना पहुंचे घायल के स्वजन ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक राहुल रजक पिता सुखसाय रजक 26 वर्ष मंगलवार की रात घर से बाहर निकला, तो घरेलू बात को लेकर उसके बड़े पिता के लड़के नरेंद्र और सरजू रजक ने कांच की बोतल से सिर में हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। सिर में गंभीर चोटें आने के कारण स्वजन ने इसकी सूचना डॉयल 112 में दी। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।