रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी)
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत डिंडो में
एक गुप्ता परिवार के नव दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है उक्त घटना के बाद सगे संबंधियों से लेकर पड़ोसियों सहित पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार किन कारणों से आत्महत्या जैसी कदम उठानी पड़ी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष की शादी करीब चार वर्ष पूर्व ग्राम मेंढारी की अंजू गुप्ता से हुई थी। वह अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय में कार्य रत था। वह अपनी पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ अंबिकापुर में ही रहता था। मंगलवार को वह पत्नी और बच्चे के साथ अपने गांव आया हुआ था। अपने माता-पिता को बच्चे को सौंपकर पति-पत्नी कमरे में चले गए। जहां उन्होंने कमरा बंद कर तेज आवाज में टीवी चालू करके जहर खा लिया। जिससे दोनों की स्थिति बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश गुप्ता की मौत वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले
जाते समय हुईं। जन चर्चा में यही है कि आखिर किन कारणों से आत्महत्या जैसी कदम उठानी पड़ी?