जंगल मार्ग से दो आरोपी भागने में सफल हुए, स्कार्पियो सहित 210 लीटी डीजल बरामद
अंबिकापुर/बलरामपुर। पेट्रोल पंप में खड़ी दो वाहनों से डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 210 लीटर डीजल सहित चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया है।
जानकारी के मुताबिक 9-10 जून की रात्रि अज्जू फ्यूल्स में मेटाडोर गाड़ी खड़ा करके चालक चरण गोप गाड़ी में ही सोया था। रात्रि करीब 2.30 बजे सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक में सवार होकर कुछ व्यक्ति आए और डीजल टंकी का ताला तोड़कर करीब 60 लीटर डीजल की चोरी कर लिए। चालक की नींद टूटी तो वह बाहर निकला और शोर मचाने लगा, जिसे देख डीजल चोर वहां से भाग निकले। चोरों ने पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक हाइवा से भी करीब 150 लीटर डीजल की चोरी की थी। सूचना पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल में लगी थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लदकुड़ के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ग्रामीणों के साथ जंगल में घेराबंदी करके दो लोगों को गिरफ्तार की। गिरफ्तार आरोपियों में पुष्पेन्द्र लोनी पिता लल्ला सिंह 28 वर्ष निवासी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा तथा प्रदीप कुमार पिता सुंदरलाल महरा 23 वर्ष निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनूपपुर शामिल हैं। इन्होंने पेट्रोप पंप में खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन, प्लास्टिक की 12 जरकीन जप्त किया है, जिसमें से सात जरकीन में 210 लीटर डीजल भरा मिला। इसके अलावा डीजल चोरी के लिए वाहनों के पेट्रोल, डीजल टंकी को तोडने में प्रयुक्त पाना-पेंचकस सहित अन्य समान बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के दो साथी घने जंगल से होते भागने में सफल हो गए। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार पांडेय, देवकुमार कुजूर, आरक्षक रोहित टोप्पो, मनोज कुजूर सक्रिय रहे।

Spread the love