आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेजी
अंबिकापुर। शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म एवं गर्भपात कराने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया था कि एक वर्ष पूर्व भिट्टीकला निवासी संजय राजवाड़े से उसका जान-पहचान हुआ था, जो शादी का झांसा देकर 04/04/23 से 12/08/24 के बीच लगातार दुष्कर्म किया और 04/07/23 को गर्भपात भी कराया था। बाद में आरोपी शादी करने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने आरोपी संजय राजवाड़े 26 वर्ष साकिन भिट्टीकला ढोढ़ीपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक रम्भा साहू, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक विवेक राय, चित्रसेन प्रधान शामिल रहे।

Spread the love