अंबिकापुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बुधवार को शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के भोजन व्यवस्था, ट्रैक सूट की उपलब्धता, पेयजल आदि की जानकारी ली। परिसर में निर्माणाधीन खेल मैदान के संबंध में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, चेंजिंग रूम एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो। इस दौरान उन्होंने क्रीड़ा परिसर में खेलों की जानकारी लेते हुए अलग-अलग खेलों में अब तक राज्य स्तर पर चयनित बच्चों के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मेडल लाने तक सीमित ना रहे, बच्चों को भविष्य में इसकी महत्ता के विषय में भी जानकारी दें, खेल कोटे से मिलने वाली नौकरी की भी जानकारी बच्चों को दी जाए, जिससे वे खेलों के प्रति सजग रहें।

Spread the love