जमीन कारोबारी को नकली सोने का सिक्का दिखाकर डकैती करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं अन्य आरोपियों की तत्परता से तलाश की जा रही है विदित हो कि 10 अगस्त को नवल किशोर जायसवाल जिला मुंगेली ने सरगुजा के उदयपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शाम 5:00 बजे करीब अपने साथियों के साथ उदयपुर के ग्राम डाडगाव में जमीन खरीद बिक्री करने के लिए जमीन देखने आया था और डडगांव बाजार के पास जमीन मालिक पार्टी को जमीन दिखा रहा था कि पीछे से दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए और पहले से मौजूद अज्ञात महिला व तीनों ने प्रार्थी को चाकू दिखाकर कुल 306500 एवं एक सोने का चेन तथा रुद्राक्ष माला मोबाइल आधार कार्ड पैन कार्ड को लूट कर भाग गए थे रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस विवेचना कर रही थी इस मामले में पूर्व में ही पुलिस ने शामिल आरोपी पन्ना कुर्रे गौरी सोनी विजय जायसवाल तेरसाराम प्रजापति विश्व प्रसाद को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में रखी थी वही मामले में फरार आरोपी कुरमा थाना बलौदा जांजगीर निवासी विजय कुमार आदिले को भी आज गिरफ्तार किया गया एवं फरार अन्य आरोपियों की भी तत्परता से पतासाजी की जा रही है
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर आरक्षक देवेंद्र सिंह विजय वीरेंद्र सिंह शामिल रहे

Spread the love