अंबिकापुर। शहर के मणिपुर थाना अंतर्गत दर्रीपारा में बीहीबाड़ी, सती मंदिर के बगल में रहने वाले मोहम्मद हुसैन के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नगद सहित लगभग ढाई से तीन लाख रुपये के जेवरातों की चोरी की खबर है। रेकी व चोरी करने पहुंचे चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। मकान मालिक की अनुपस्थिति में परिचित ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिस पर अग्रिम जांच, कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत सिंचाई विभाग के क्लर्क मोहम्मद हुसैन बीते सात जून को अपने पुत्र दानिश को उपचार के लिए लेकर रांची होते हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं। वे हैदराबाद पहुंच नहीं पाए थे और चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद और लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। हैदराबाद जाते समय उन्होंने घर का चाभी उन्होंने अपने परिचित बीएसएनएल कॉलोनी में रहने वाले सहेला खातून को दिया था, जो सुबह-शाम समय निकाल कर गमले में लगे पेड़-पौधे में पानी डालने के लिए जाती थी। सोमवार को सुबह पौधे में पानी डालने के लिए जब वह पहुंची, तो घर का ताला टूटा था और दरवाजा खुला था। इसकी सूचना उन्होंने मोहम्मद हुसैन को दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। मकान मालिक की अनुपस्थिति में पुलिस ने घर के अंदर की स्थिति का मुआयना किया। चोरों ने घर के अन्य कमरों को छोड़कर सिर्फ एक कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर, लॉकर में रखे नगदी और जेवरातों की चोरी की है। घर में रखा टीवी, बाइक सहित अन्य सामान सुरक्षित हैं। हालांकि चोरी गए सामानों व नगदी का वास्तविक आंकलन घर स्वामी के आने के बाद ही हो पाएगा। बहरहाल पुलिस मकान स्वामी के आने की प्रतीक्षा में है और सीसीटीवी में कैद आरोपियों के हुलिया अनुरूप अग्रिम जांच, कार्रवाई में जुट गई है।

Spread the love