कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम बुंदेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की। पति, पत्नी और उनके दो बच्चों ने जहर पी लिया, जिसके चलते 4 साल के मासूम शिवम की मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य तीन सदस्यों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मधु कश्यप ने अपनी पत्नी संगीता और दोनों बच्चों—शिवम और शिवानी के साथ जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दुखद प्रयास में 4 साल के शिवम की जान चली गई, जबकि मधु, संगीता और उनकी बेटी शिवानी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, घटना के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों और परिवार के करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के इस प्रयास के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।

अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तीनों बचे हुए सदस्यों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। घटना ने पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।

Spread the love