बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आए ग्रामीण की बाइक मामूली विवाद के बाद कबाड़ियों ने पेट्रोल डालकर फूंक दी। मामला रविवार शाम शिवनंदनपुर इतवारी बाजार परिसर की बताई जा रही है।मामले में कृषक सोनू पिता खुलेश्वर राजवाड़े की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने इतवारी बाजार निवासी कबाड़ कारोबारी करमजीत सिंह उर्फ करमू सहित अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि रविवार को सोनू राजवाड़े अपनी मां के साथ सब्जी बेचने यहां साप्ताहिक बाजार आया था। यहां उसने कबाड़ कारोबारी के दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी बेच रहा था। इसी दौरान आरोपी कबाड़ कारोबारी करमजीत सिंह उर्फ करमू ने उसे अपने दुकान के सामने से बाइक हटा लेने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों का विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच जमकर गाली गलौज व हाथापाई हो गई। बाद में कबाड़ कारोबारी के साथियों ने मौके पर पहुंचकर कृषक की पिटाई करते हुए उसके बाइक में पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।आगजनी की घटना में बाइक धू धूकर जल गई। पुलिस मामले में कृषक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351 (2), 115 (2), 326, 3 (5) तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।