पूर्व में हुए समझौता के बाद भी नहीं बदला रवैया, महिला थाना में पति, सास-ससुर के विरूद्ध केस दर्ज
अंबिकापुर। दहेज प्रताड़ना व जान से मारने की कोशिश की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति, सास व ससुर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
दर्रीपारा निवासी सिबु सोनी पति विशाल सोनी 26 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसका विवाह 06.12.2020 को सामाजिक रीति-रिवाज से सामुदायिक भवन बौरीपारा अंबिकापुर में हुआ था। शादी के दो माह बाद से ही दहेज व घरेलू बातों को लेकर उनके बीच विवाद की स्थिति बनने लगी। 08.06.2024 को रात 7 से 8 बजे के बीच पति विशाल सोनी के द्वारा मायके से कार और एक लाख रुपये की मांगने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। आरोप है कि जब वह अपने मम्मी-पापा से कार व रुपये की मांग करने से मना की तो पति विशाल सोनी ने मारपीट करते हुए गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद किसी तरह वहां से भागकर लगभग 9 बजे सखी वन सेंटर में पहुंची और रात भर वहीं रही। आरोप है कि इसके पूर्व भी तीन बार दहेज की मांग की गई और सास-ससुर ने पति को छोड़ने के लिए दबाव बनाया था, इनके विरूद्ध महिला थाना में वह रिपोर्ट की थी। थाना में दोनों पक्षों को समझाइस दी गई थी। समझौता के बाद वह अपने पति के साथ रहने लगी थी, लेकिन इनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इन सारी घटनाओं को वह अपनी मां को बताई थी, जिस पर उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना मिलने लगी। रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 498-ए का मामला दर्ज कर लिया है। 

Spread the love