केंद्रीय मंत्री गडकरी ने साय सरकार और अधिकारीयों की सराहना की
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को नई दिल्ली के भारतमंडपम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रहे राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टाम्टा और हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। वहीं, इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच पहले चरण का कार्य रिकॉर्ड 4 महीनों में पूरा होने पर नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ सरकार और अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में कहा कि उनकी सरकार सभी परियोजनाओं को समय पर और बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है और अधिकारियों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
बैठक का उद्देश्य राज्य में चल रहे राजमार्ग निर्माण कार्यों की प्रगति को तेज करना और सुधार सुनिश्चित करना था, ताकि राज्य और देश के आर्थिक विकास में सहायक इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके।