रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 703 परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 3597 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे।

इनमें से 703 परीक्षार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 17 सेवाओं के 242 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। 1 लाख 58 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इस परीक्षा के बाद अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 24 जून से 27 जून तक यह परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 703 परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।

Spread the love