वाहन में बिजली विभाग के कर्मचारी गए थे मरम्मत कार्य के लिए
अंबिकापुर/उदयपुर। वन विभाग की टीम ने बीती रात अवैध लकड़ी परिवहन में लगे वाहन को पकड़ा है। विभाग ने वाहन से 16 नग लकड़ी का चिरान बरामद कर वाहन को जप्त कर लिया है। जप्त वाहन में छत्तीसगढ़ शासन ऑन ड्यूटी सीएसपीडीसीएल उल्लेखित है।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को शुक्रवार की रात 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की 407 वाहन में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वन अमला त्वरित कार्रवाई करते हुए चौक-चौराहों पर गश्ती शुरू किया। इसी दौरान देर रात लक्ष्मणगढ़ की ओर से आ रहे 407 वाहन क्रमांक सीजी 15 ईबी 1503 को बैगापारा में रोककर जांच किया तो उक्त वाहन में 16 नग चिरान लोड था। लकड़ी के संबंध में कागजात की मांग करने पर किसी तरह का कागजात पेश नहीं किया गया। इसके बाद टीम वाहन चालक बिकेश कुमार यादव 35 वर्ष निवासी सरगवां के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लकड़ी और 407 वाहन को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल उक्त वाहन लेकर चालक बिजली विभाग के दो कर्मचारियों के साथ जिवलिया नदी में टूटे बिजली खंभा के मरम्मत कार्य के लिए गया था। कार्रवाई में वनपाल रामबिलास सिंह, वनरक्षक दिनेश तिवारी, धनेश्वर, राजेश राजवाड़े, ऋषि, आर्मो कुमार और बुधसाय शामिल रहे।