लखनपुर। एसईसीएल अमेरा क्षेत्र में सिंगीटाना से अमेरा मार्ग तक 5 किमी जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को चक्काजाम करके प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देना चाहा, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक राजेश अग्रवाल भी ग्रामीणों के पक्ष में मौके पर पहुंच गए और सड़क नहीं बनने की स्थिति में ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन पर बैठने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 130 में सिंगीटाना, पीपरखार व रजपुरीकला से अमेरा खदान तक सड़क खस्ताहाल में है। इन सड़कों को लेकर पूर्व में ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर सहित एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था। सड़क नहीं बनने को लेकर पूर्व में दो बार ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम किया गया था। एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया था, इसके बाद आज दिनांक तक स्थिति यथावत है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एसईसीएल अमेरा सड़क पर चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन किया। विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि सड़क का निर्माण जल्द नहीं होता है तो वे ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे। इन मार्गो से कॉल परिवहन भी बंद कराया जाएगा। सड़क बनवाने सरगुजा कलेक्टर और एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होगा तब तक चक्काजाम अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। नेशनल हाईवे 130 से लगे गांव सिंगीटाना से लेकर अमेरा खदान तक 5 किलोमीटर की सड़क खस्ताहाल होने के कारण स्कूली बच्चे, शिक्षकों और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक शनिवार को शाम 4 बजे के बाद तक ग्रामीणों का चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। समझाइश के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।