बिश्रामपुर। पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज वाले बुलेट वाहन चालकों की धरपकड़ कर उनके वाहनों को थाने में खड़ी करा मोडिफाइड साइलेंसर को मैकेनिक बुलवा उसे निकलवा दिया है। साथ ही कंपनी मेड के ओरिजनल साइलेंसर को लगवाया गया है। निकाले गए मोडिफाइड साइलेंसर को वाहन स्वामी के हाथों थाना परिसर में ही तोड़फोड़ करवाकर नष्ट कराया गया ताकि आगे तेज कर्कश वाली साइलेंसर का वाहन स्वामी उपयोग न कर सके।इसके अतिरिक्त तेज रफ्तार के बाइकर्स और बिना नंबर के सड़कों पर दौड़ती वाहनों की धरपकड़ कर उनके कागजात की जांच कर वाहनों में नंबर प्लेट लगवा अर्थदंड के बाद उन्हें छोड़ा गया। नगर पुलिस की इस कार्यवाही से ऐसे वाहन चालकों में पिछले दो तीन दिनों से हड़कंप मचा है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों संपन्न हुए शांति समिति की बैठक में तेज कर्कश आवाज की बुलेट वाहन चालकों द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर लगवा पटाखे फोड़ने जैसे आवाज से लोगों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आज ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की है।