बिश्रामपुर। परिचित को ट्रेन पकड़वाने जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार का चालक अल्टो कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे सुरजपुर की ओर से बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन में परिचित को जबलपुर ट्रेन पकड़ाने स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 29 ए 6040 का चालक जा रहा था। तभी नगर के मुख्य मार्केट में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर राधाकृष्ण मंदिर के समीप कार चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक अल्टो कार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। आसपास लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर परिजन के साथ घर भेज दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दोनों लोग बाल बाल बच गए।

Spread the love