रायपुर से अंबिकापुर पहुंचते ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव पहुंचे प्रभावित ग्राम
अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम जगदीशपुर में उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने और एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिए। सिंहदेव गुरूवार को रायपुर से अंबिकापुर ट्रेन से पहुंचे थे। यहां आने के तत्काल बाद वे जगदीशपुर ग्राम के लिए रवाना हो लिए।
बता दें कि विगत एक सप्ताह से लगातार जगदीशपुर में उल्टी-दस्त की बिमारी फैलने जैसी शिकायत सामने आ रही थी। उल्टी-दस्त के कारण गांव के बैसाखू राजवाड़े की मौत भी हो गई है। गांव में करीब 24 लोगों के उल्टी-दस्त से पीड़ित होने की जानकारी मिली है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव प्रभावितों के घर जाकर उनसे मुलाकात किए और उन्हें पानी उबाल कर पीने की सलाह दी। उन्होंने प्रशासन को यह सलाह दी है कि गांव के हैण्डपम्प एवं पेयजल से संबंधित अन्य स्त्रोतों के जल का परीक्षण कर संक्रमित स्त्रोतों को प्रतिबंधित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि स्वास्थ विभाग गांव में कैम्प लगाकर लोगों का इलाज करे।

Spread the love