अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काराबेल, मैनपाठ चौक में स्थित किराना स्टोर के दीवाल में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी सहित लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकान संचालक सुहैल खान ने पुलिस को बताया है कि 23 सितम्बर को वह रोजाना की तरह रात को करीब 09.30 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गया था। 24 सितम्बर को सुबह 08 बजे दुकान खोला तो पीछे के दिवाल में सेंध लगा था। चोरी होने के संदेह पर दुकान का सामान मिलान किया तो 02 टीना तेल, 06 पेटी एबिस रिफाइन तेल, 25 नग 01 लीटर वाला कलश तेल, 05 लीटर वाला रिफाईन तेल 02 नग, 25 पूड़ा पान मसाला, गुड़ाखु 03 पूड़ा, बिस्किट 02 पेटी, 25 किलो अरहर दाल, 15 किलो मसूर दाल, लगभग 18 हजार रुपये का कास्मेटिक सामान, 300 पीस साबुन, 02 कट्टा सर्फ व नगदी 5 हजार रुपये नहीं था। दुकान में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करवाने पर अज्ञात चोर 24 सितम्बर की रात 12.23 बजे दुकान के पीछे के कैमरे को तोड़कर दुकान में सेंधमारी करते नजर आया और देर रात लगभग 02.34 बजे के बीच नगदी और सामान चोरी करके ले जाते नजर आया। रिपोर्टकर्ता ने सीतापुर थाना पुलिस को सीसीटीव्ही फुटेज उपलब्ध कराया है, जिस पर पुलिस अपराध दर्ज कर संदिग्ध के तलाश में लगी है।

Spread the love