अंबिकापुर। कोतवाली थाना पुलिस टीम ने 02 गुम नाबालिगों को दस्तायाब कर स्वजनों को सुपुर्द किया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 04 सितम्बर को नाबालिग लड़की घर से अपनी दादी के घर जाने के लिए कहकर निकली थी, जो देर शाम रात तक वापस नहीं लौटी। आसपास खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चला। इसके बाद स्वजन ने 06 सितम्बर को थाना कोतवाली में लड़की को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने का संदेह व्यक्त किया गया था। पुलिस मामले में धारा 137(2) बी.एन.एस. का केस दर्ज कर विवेचना में ली थी। विवेचना दौरान पुलिस ने गुम बालिका को सकुशल बरामद कर स्वजन के सुपुर्द किया। महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा लिए गए बयान में नाबालिग ने स्वजन की डांंट से नाराज होकर अपनी सहेली के घर जाने और किसी भी प्रकार की घटना घटित नहीं होना बताया है। एक अन्य मामले में बीते 28 अगस्त को नाबालिग लड़की घर से बिना बताए चली गई थी। खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो स्वजन 01 सितम्बर को थाना कोतवाली में किसी के द्वारा बहलाकर भगा ले जाने का संदेह व्यक्त किया था। रिपोर्ट पर गुम इंसान का मामला कायम की पुलिस टीम ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। बालिकाओं के पतासाजी में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, आरक्षक चित्रसेन प्रधान, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा, सैनिक दशरथ गुप्ता शामिल रहे। सरगुजा पुलिस ने बालिकाओं, महिलाओं के गुमशुदगी के मामलों में सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानों में देने का आग्रह किया है।