अंबिकापुर। कथित रूप से स्थानांतरित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी का घरेलू सामान खरीदने के चक्कर में महिला 82 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गई। घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच, कार्रवाई में लगी है।
कंठी की अनामिका राजवाड़े ने पुलिस को बताया है कि अंबिकापुर दर्रीपारा निवासी मीना सिंह ने बताया कि प्रकाश टंडन अपर कलेक्टर रायपुर के फेसबुक से चैटिंग के माध्यम से पता चला है कि सीआरपीएफ के अधिकारी आशीष कुमार का ट्रांसफर हो गया है और वे अपने घर का सामान बेचना चाहते हैं। इसके लिए 73 हजार रुपये भुगतान करने एक खाता नंबर दिया गया था। उक्त खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर मेरे खाते से 24 सितम्बर की सुबह उन्होंने कर दिया। इसके अलावा मीना सिंह के खाते से 9000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। पैसा देने के बाद भी जब सामान नहीं भेजा गया, तो संदेह की स्थिति बनी। सामान भेजने के लिए कहने पर लगातार रुपये की मांग की जा रही है। मीना संह ने शंका समाधान के लिए प्रकाश टंडन से फोन पर बात की तो पता चला कि उनसे फेसबुक पर किसी सीआरपीएफ के अधिकारी का सामान खरीदने के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। इसके बाद इन्हें ठगी का एहसास हुआ। अनामिका राजवाड़े ने पुलिस को बताया है कि वह किश्त में उक्त रकम को दिए गए खाता नंबर पर भेजी है। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।