रुपये नहीं मिलने पर मोबाइल लूटते समय बन गई थी संघर्ष की स्थिति
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव, तेलीबांधा तालाब परिसर में वाहन चालक की हत्या के मामले में क्षेत्रीय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीव्ही फुटेज से मिले अहम सुराग के बाद पुलिस इनके तलाश में जुट गई थी। हत्यारों ने महज 50 रुपये के लिए चाकू से वार करके वाहन चालक की हत्या करना बताया है। इधर बीते मंगलवार को अंबिकापुर में ग्राम सरईटिकरा के ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इनका प्रकरण अंबिकापुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में चलाने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में किसी प्रकार के संशय की स्थिति न रहे। इसके अलावा मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित अन्य मांग की गई है।
बता दें कि आजाक विभाग में दैवेभो वाहन चालक, सरईटिकरा निवासी ईश्वर कुमार राजवाड़े बीते 22 सितंबर, रविवार को आदिम जाति कल्याण विभाग अंबिकापुर में पदस्थ एसडीओ राजीव पाठक को लेकर रायपुर गया था। देर रात रायपुर पहुंचने के बाद वह 23 सितम्बर को अलसुबह तेलीबांधा जलाशय, मरीन ड्राइव के पास अपने भांजा के साथ टहल रहा था। इसी दौरान अचानक तीन अनजान व्यक्ति इनके पास आए और गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए पेट्रोल भरवाने के लिए रुपये मांगे। मृतक ने पास में रुपये नहीं होने की बात कही तो आरोपी रोहित बघेल, सूरज उर्फ खिड़की एवं हरिश बघेल उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे, जिससे संघर्ष की स्थिति बनी और एक आरोपी उस पर चाकू से वार करने लगा, जिससे वह अचेत हो गया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इधर घायल ईश्वर की समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने 10 विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी शुरु की। टीम ने घटनास्थल तथा उसके आसपास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज को खंगाला तो सामने आया कि हत्यारे घटना के बाद मोवा पण्डरी की ओर गए हैं। पुलिस टीम ने मोवा पण्डरी इलाके के पुराने छंटे बदमाशों, चाकूबाज, नशेड़ियों, अड्डेबाजों, हाल में रिहा हुए बदमाशों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया और 19 घंटे के अंतराल में तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। हत्यारोपी रोहित बघेल पिता शल्लू बघेल, सूरज उर्फ खिड़की और हरीश बघेल तीनों गांधीनगर थाना सिविल लाइन के रहने वाले हैं।

Spread the love