अंबिकापुर | शहर के सदर रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान संचालक से ठगी हो गई। दुकान में खरीदार बनकर पहुंचे एक महिला व पुरूष ने पहले अपने पास रखी पालिश चढ़ा सोने की चेन का सौदा कराया। चेन को एक लाख 30 हजार रुपए में सौदा हुआ। इसके बदले ठगों ने सोने की एक अंगूठी व चेन लिया। इसकी कीमत एक लाख 30 हजार रुपए हुई। बाकी के करीब 30 हजार रुपए दुकानदार अरुण सोनी ने खरीददार को दे दिए। पैसे व नए जेवर लेने के बाद दोनों वहां से निकल गए। उनके जाने के बाद दुकानदार ने ठगों द्वारा दिए गए सोने की चेन की जांच की तो पता चला उस पर सिर्फ सोने की पालिश चढ़ाया गया है। इसके बाद दुकानदार को ठगे जाने का पता चला तो रिपोर्ट की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love