अम्बिकापुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह एक त्रैमासिक निरीक्षण है। हर तीन माह के अंतराल में ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, भारतीय जनता पार्टी से आलोक दुबे एवं अभिषेक शर्मा, बसपा से रामदास टोप्पो एवं आम आदमी पार्टी से राजेंद्र बहादुर सिंह सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love