अंबिकापुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी टीम आदी (आदित्येश्वर) बाबा ने उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ गांवों के स्कूली बच्चों के बीच जूता वितरण किया। टीम आदी बाबा विगत 4 वर्षों से उदयपुर विकासखंड के गांवों में जूता, बस्ता और गर्म कपड़ों का वितरण कर रही है। इस वर्ष उन्होंने उदयपुर के ग्राम पहाड़ कोरजा और जारहाडांड के प्राथमिक शालाओं के 140 बच्चों को जूता वितरित किया। टीम की ओर से गुरुप्रीत सिद्धू ने बताया कि उन्होंने गरीब स्कूली बच्चों के बीच कार्य का लक्ष्य रखा है। टीम ने इस वर्ष ठंड के मौसम में करीब 500 बच्चों को गर्म कपड़ों के वितरण का लक्ष्य रखा है। स्कूली बच्चों के जूता वितरण कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंहदेव, राजनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शुभम पांडेय, सोनू गुप्ता, सूरज यादव, उत्कर्ष पांडेय, अभिषेक गुप्ता, सोहेल खान, अजितेश सोनी उपस्थित थे।

Spread the love