अंबिकापुर। करमा नाचने गए परिवार के घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने नगदी सहित लगभ 40 हजार रुपये का जेवरात और कांसा, पीतल का बर्तन चोरी कर लिया। घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम ससकालो की है। रिपोर्ट पर दरिमा थाना पुलिस चोरों के तलाश में लगी है।
ग्राम ससकालो के सोमार साय पिता स्व. बुधन राम ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बीते 15 सितम्बर को ग्राम ससकालो में ही रहने वाले दामाद के घर में करमा नाचने परिवार के सदस्यों के साथ गया था। घर में तत्समय मौजूद पुत्र और बहू रात करीब 03 बजे घर में ताला बंद करके करमा नाचने आ गए। रात करीब 03.30 बजे उसका पुत्र लल्लु राम करमा नाचकर घर गया तो देखा कि बाहर से दरवाजे का ताला टूटा है और किवाड़ अंदर से बंद है। इसकी जानकारी वह फोन करके अपने पिता को देते हुए घर के अंदर किसी के होने का अंदेशा जताया। जब वे मौके पर पहुंचे तो घर का दूसरा दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर घर के आलमारी का सामान बिखरा था। आलमारी में रखा चांदी का 02 जोड़ी पायल, 04 नग चांदी का बिछिया, 01 चांदी का लॉकेट और बड़ा पेटी के ताला तोड़कर चोर 35 नग कांसा का छोटा-बड़ा थाली, 25 नग कांसा का लोटा, 05 कांसा का गिलास और छोटा पेटी में रखा 15 हजार रुपये चोरी करके ले गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Spread the love