बिश्रामपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिबंध के बावजूद जिले में अवैध खनिज परिवहन धडल्ले से जारी है।खनिज विभाग और ग्रामीणों की सतर्कता के बाद दो दिनों के भीतर खनिज विभाग ने दो अवैध रेत लोड मिनी ट्रक और एक बिना अनुज्ञा पत्र के गिट्टी परिवहन में लगे हाईवा वाहन को खनिज अमले ने पकड़कर थाने में खड़ी कराया है। सोमवार को कुरुवा रेण नदी से अवैध रूप से रेत लोडकर अंबिकापुर जा रहे अंबिकापुर निवासी अनूप जायसवाल की 912 बिना नंबर की सोल्ड मिनी ट्रक को ग्रामीणों की सूचना पर जयनगर पुलिस ने पकड़कर माइनिंग अमले से कार्यवाही कराई है। मंगलवार को गश्त के दौरान माइनिंग अमले ने सरगुजा बरियों से गिट्टी लोडकर रामानुजनगर जा रहे हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीजे 3800 जो अंबिकापुर के अक्षत मित्तल की बताई जा रही है उसे जांच के दौरान खनिज अमले ने पकड़कर वाहन चालक से कागजात की मांग की तो वह मौके पर कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद गिट्टी लोड हाईवा वाहन को बिश्रामपुर पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया है। एक अन्य मामले में अंबिकापुर के यश शर्मा की अशोक लीलैंड मिनी ट्रक सीजी 15 डीजे 0422 को रेत लोड स्थिति में खनिज अमले ने केशवनगर के पास हाइवे से पकड़कर बिश्रामपुर पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा है।

Spread the love