अंबिकापुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरीता लैतफ्लांग ने सोमवार को शहर के राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में चरमराई कानून व्यवस्था पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पुलिस कठपुतली बनकर रह गई है। छत्तीसगढ़ में कोई भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नौ माह के अंतराल में तीन हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने कवर्धा कांड को आड़े लेते हुए कहा कि पुलिस के हाथ असली आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सरगुजा जिले में सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए संजीव लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल हत्याकांड में आरोपी के द्वारा स्वयं हत्या करना स्वीकार कर लेने से मामले की गुत्थी अनसुलझी है। सिलसिला एल्युमिना प्लांट में हुए हादसे और बाहरी मजदूरों की मौत के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मामले में कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य पर कार्रवाई हो रही है, मालिक पर नहीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है। वहीं कांग्रेस की जांच रिपोर्ट पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आ चुकी है। उन्होंने कहा प्रशासन के जांच रिपोर्ट से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है, इसीलिए हमने पृथक से जांच कमेटी बनाई थी और सत्यता को सामने लाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के डायरेक्टर और शेयर होल्डर शासन से जुड़े हैं, इसीलिए हमने मांग की है कि इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के जज के माध्यम से हो। उन्होंने कहा प्रशासन की जांच में कोई बड़ा एक्शन सामने नहीं आया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।