अंबिकापुर। सरगुजा सेवा समिति नागरिक समिति व जि़ला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले विजयदशमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सरगुजा सेवा समिति व नागरिक समिति के पदाधिकारी सोमवार को कलेक्टर से मिले। समिति के महासचिव संजय अग्रवाल (महिमा) ने बताया कि इस वर्ष स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में रावण दहन के भव्य आयोजन की तैयारी समिति व प्रशासन की है। तैयारियों को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने कलेक्टर सरगुजा से भेंट कर विस्तार से महत्वपूर्ण चर्चा की। समिति ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व वन विभाग से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में जवाबदारी तय कर कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया, जिस पर कलेक्टर सरगुजा संदीपन भोस्कर ने प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग देने के लिए समिति को आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी, विधायक राजेश अग्रवाल, समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश सोनी, भाजपा जि़लाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमल भान सिंह मराबी, अभिमन्यु गुप्ता, संजय अग्रवाल, मधुसूदन शुक्ला, वीर सोनी, नीरज अग्रवाल, किशोर शर्मा शामिल रहे।

Spread the love