मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में घायलों को पुलिस वाहन का सहारा मिला
सुरजपुर/भटगांव। एसईसीएल भटगांव अस्पताल परिसर में कहने के लिए चार एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए खड़ी रहती हैं, हकीकत यह है कि ये एंबुलेंस जरूरत पड़ने पर मरीजों, आहतों को लेने समय पर नहीं पहुंच पाती हैं, जिसके कारण रोड एक्सीडेंट में घायल कभी कभार मौके पर ही दम तोड़ देते हैं या फिर घायलों को किसी अन्य सुविधा से अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसके बाद अस्पताल की एंबुलेंस घटनास्थल तक पहुंचती है, जिसके कारण स्थानीय जनता में आक्रोश है। ऐसे हालात आए दिन देखने को मिल रहे हैं। वहीं प्रबंधन वर्तमान में एक एंबुलेंस के उपलब्धता की जानकारी दे रहा है। कहना है कि तीन एंबुलेंस का टेंडर समाप्त हो चुका है। इनके पुर्नसंचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।
जरही-भटगांव मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक स्कूल के समीप जरही भटगांव की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल के चालक और पीछे बैठे व्यक्ति घायल हो गए। घायल रोड पर ही दर्द से तड़प रहे थे। राहगीरों ने थाना भटगांव और एसईसीएल अस्पताल भटगांव को सूचित किया, विडंबना ही कहा जाए अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस की सेवा लगभग एक घंटे तक घायलों को नहीं मिली और वे मौके पर कराहते रह गए। बाद में घायलों को पुलिस की वाहन से अस्पताल पहुंचरया गया। एसईसीएल क्षेत्र के कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों सहित अन्य घायलों के लिए एसईसीएल भटगांव ने अस्पताल खोला है। मरीजों व घायलों को अस्पताल लाकर त्वरित चिकित्सा सुलभ कराने के लिए यहां एंबुलेंस की सुविधा भी है। देखने को यह मिलता है कि चार एंबुलेंस होने के बावजूद एक भी एंबुलेंस समय पर मरीजों, घायलों को लेने के लिए सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंच पाती है। घायल सड़क पर पड़े हों और स्वास्थ्य सेवा के नाम पर करोड़ों फूंकने के बाद एंबुलेंस की सेवा समय पर नहीं मिले, तो ऐसी स्वास्थ्य सुविधा किसके लिए, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
बयान
एसईसीएल अस्पताल भटगांव में फिलहाल एक एंबुलेंस है अन्य तीन एंबुलेंस का टेंडर समाप्त हो चुका है, टेंडर प्रक्रियाधीन है। मौके पर एंबुलेंस के देर से पहुंचने का कारण घटना की जानकारी देर से मिलना भी होता है। किसी प्रकार की मिलते ही एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। एंबुलेंस के लिए तीन चालक रखे गए हैं, जो नियमित ड्यूटी समय पर गाड़ी में उपलब्ध होते हैं।
डॉ. आरके सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, एसईसीएल अस्पताल भटगांव