बेसिक पुलिसिंग, संवेदनशीलता और कड़ी निगरानी पर जोर
बलरामपुर। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बेंकर वैभव रमनलाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की और प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि जिले में बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। थानों से लेकर उच्च स्तर तक की पुलिस को सक्रिय बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने जिले में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की हिदायत दी। बेंकर वैभव रमनलाल, बीजापुर में एडिशनल एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जाएगी, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

Spread the love