अंबिकापुर। बाड़ी में टमाटर लगाने के लिए ग्रामीणों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम कोतमा निवासी सुरजो राम पिता स्व. समल साय 45 वर्ष, 21 सितम्बर की शाम को सलकाडांड के गजानन्द, चिरान, जगरसाय, उपेन्द्र के साथ घर से एक किलोमीटर दूर गांव के सरपंच रोहित के बाड़ी में टमाटर लगाने के लिए गया था। वहीं पास में महुआ पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता है, जिसमें बाज हमला कर दिया। बाज के हमला करने से मधुमक्खियां उग्र हो गईं। मधुमक्खियों के झुंड को देखकर टमाटर लगा रहे ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे, लेकिन सुरजो और गजानन्द मधुमक्खियों से बुरी तरह से घिर गए थे। मधुमक्खियों के हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को बगीचा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, यहां से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 1.55 बजे सुरजो राम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। अन्य ग्रामीण मामूली जख्मी हुए हैं।