ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Indian Festival Sale शुरू होने जा रही है और इसका फायदा प्राइम मेंबर्स को 26 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। इस सेल की खास डील्स का खुलासा हो गया है और Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस के मुकाबले 55 हजार रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। यह डील Galaxy S23 Ultra पर मिलने वाली है और सेल में मिलने वाली इस डील को बहुत कम ग्राहक मिस करना चाहेंगे।

पिछले साल लॉन्च Samsung Galaxy S23 Ultra फीचर्स के मामले में जबरदस्त है और S-पेन सपोर्ट के साथ आता है। इस डिवाइस को जिस कीमत पर लॉन्च किया गया था, उसके मुकाबले 55 हजार की बड़ी छूट इसपर सेल के दौरान मिलने वाली है। इस डिवाइस पर बड़ा कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। Galaxy S23 Ultra को खास Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है और फीचर्स के मामले में यह फोन धाकड़ है।

Galaxy S23 Ultra को भारतीय मार्केट में 124,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब इसे Amazon पर 84,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। खुलासा हुआ है कि सेल के दौरान इसपर कूपन और बैंक डिस्काउंट्स का फायदा मिलेगा। इन सभी ऑफर्स के बाद फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 69,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
साथ ही डिवाइस पर बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- क्रीम, ग्रीन और फैंटम ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

ऐसे हैं Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग डिवाइस में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी,10MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा वाला दमदार सेटअप मिलता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Galaxy AI फीचर्स के साथ यह फोन और भी बेहतरीन वैल्यू ऑफर करता है।

Spread the love