बिश्रामपुर। गणेश विसर्जन के दौरान डीजे में नाचने को लेकर युवक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश कर दिया है। जयनगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रभात चक्रवर्ती पिता श्री विनय चकवर्ती 19 वर्ष निवासी ग्राम महावीरपुर द्वारा 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी के चचेरा भाई अविनाश उर्फ राजा पिता संतोष चकवर्ती 26 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत महावीरपुर के साथ गांव के ही आरोपी कैलाश, दिलीप, विदुर, कृष्णा, प्रेमसिंह, आलोक सिंह, बसंत, अमर सिंह प्रीतम एवं सूर्या लोगों द्वारा 11 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचने गाने को लेकर झगड़ा विवाद हो गया था। इसी रंजिश पर आरोपियों ने 19 सितंबर की रात्रि 8.30 बजे ग्राम पंचायत महावीरपुर में ही अविनाश उर्फ राजा के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, डंडा, रॉड तथा लोहे की चैन से मारपीट कर दिए हैं, जिससे अविनाश के सिर, चेहरा, गर्दन में गंभीर चोट आया है। अस्पताल में घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने आज ग्राम पंचायत महावीरपुर के आठ आरोपियों क्रमशः कैलाश सिंह पिता समन सिंह गोंड 45 वर्ष, प्रीतम कुमार चेरवा पिता बजारू राम चेरवा 20 वर्ष, बसंत सिंह पिता कैलाश सिंह गोंड 21 वर्ष, दिलीप सिंह पिता दिलमंजन गोंड 21 वर्ष, विदुर सिंह उर्फ कृष्णा पिता किशुन राम गोंड 19 वर्ष, अमर सिंह पिता शिवा राम गोंड 25 वर्ष, आलोक सिंह पिता देवनारायण सिंह गोंड 25 वर्ष, कृष्णा सिंह पिता कैलाश सिंह गोंड 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (2), 191 (3), 296, 351 (3), 115 (2), 109 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय पेश कर दिया है। मामले में अभी भी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।