अंबिकापुर। ट्रेलर की ठोकर से घायल स्कूटी सवार की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक राजीव कुमार पांडेय पिता स्व. केशव प्रसाद पांडेय 55 वर्ष, राम मंदिर रोड अंबिकापुर का रहने वाला था। 20 सितम्बर की शाम लगभग 6 बजे स्कूटी से घर लौटते वक्त लालमाटी लुचकी घाट के ऊपर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक आरजे 36 जी 7711 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए उसे ठोकर मार दिया। दुर्घटना में स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई थी और वह बातचीत नहीं कर रहा था। घटना की जानकारी राजीव के दोस्त मेराज खान ने मोबाइल फोन पर उसके बड़े भाई संजय कुमार पांडेय को दी थी। दुर्घटना की सूचना पर जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उसकी स्थिति गंभीर थी। इलाज के दौरान वह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love