5731 प्री लिटिगेशन, 1359 नियमित व 5684 राजस्व प्रकरण निराकृत
अंबिकापुर। शहर के जिला न्यायालय परिसर में 21 सितम्बर, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 5731 प्री लिटिगेशन तथा नियमित प्रकरण 1359 निराकृत किए गए। राजस्व स्तर पर कुल 5684 प्रकरण निराकृत हुए। समझौता योग्य राशि 04 करोड़ 70 लाख 27 हजार 283 रुपये हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा के सचिव अमित जिन्दल ने बताया कि परिवार न्यायालय में भी कुल 29 प्रकरण व श्रम न्यायालय में 23 प्रकरण निराकृत हुए। अमित जिन्दल ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण का लाभ यह होता है कि न तो कोई पक्षकार जीतता है और न ही कोई पक्षकार हारता है। पक्षकारों के मध्य मधुर संबंध स्थापित होते हंै तथा लंबे समय तक चलने वाली मुकदमेबाजी का अंत होता है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हुए प्रकरणों के विरुद्ध कोई अपील भी नहीं होती है।

Spread the love