दीदी पुकारते सहेलियों ने दरवाजा धकेला, फांसी पर लटका था अंकिता का शव
अंबिकापुर। शहर से लगे डिगमा में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़नेवाली एक छात्रा किराए के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा के उठाए गए इस कदम से उसकी सहेलियां हतप्रभ हैं। घटना की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस जांच में लगी है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतिका का मोबाइल फोन जब्त किया है। शव को पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अंतर्गत सकरी निवासी अंकिता राज जोशी पिता राजकुमार जोशी 26 वर्ष, इंजीनियरिंग कॉलेज डिगमा अंबिकापुर में बी.टेक में तृतीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा अटल चौक डिगमा में ही किराए के मकान में रहती थी। अगल-बगल में इंजीनियङ्क्षरंग कॉलेज की जूनियर छात्राएं भी रहती हैं, जो कॉलेज से आने के बाद एक-दूसरे के यहां आना-जाना करती थीं। बताया जा रहा है कि 19 सितम्बर को अंकिता राज जोशी अपने मोबाइल फोन से बगल में रहने वाली सहेली के मोबाइल में अपने पिता का मोबाइल नंबर भेजी थी और बोलचाल के लहजे में लिखकर यह बताने का प्रयास की थी कि यह नंबर उसके पापा का है। सहेली कुछ समझ नहीं पाई और तत्समय भेजे गए नंबर को नजरअंदाज कर दी थी। इन सबके बीच अंकिता बगल में रहने वाली सहेली के यहां से ही खुदकुशी करने के पूर्व लगभग 3-4 बजे कुर्सी मांगकर लाई थी। बगल में रहने वाली जूनियर छात्राओं ने किसी प्रकार का रोकटोक नहीं किया और कुर्सी ले जाने दीं। वे नहीं समझ पाईं थीं कि किस उद्देश्य से कुर्सी लेकर गई हंै। इधर रोजाना की भांति जूनियर छात्राएं कॉलेज चले गई थीं। कॉलेज से आने के बाद रोजमर्रा की भांति सहेलियां अंकिता के घर की ओर गई और दीदी-दीदी आवाज लगाने लगीं, लेकिन किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। छात्राएं जब दरवाजे को धक्का दीं, तो वह अंदर से बंद नहीं रहने के कारण खुल गया। इसके बाद कमरे के अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। अंकिता पंखा के सहारे फांसी पर झूल रही थी। बिस्तर में कुर्सी पड़ा था, जिसके सहारे वह पंखे तक पहुंची थी और फांसी पर लटककर जान दे दी थी। इसकी जानकारी छात्राएं आसपास के लोगों को दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मौका पंचनामा कर शव को फांसी से नीचे उतरवाया। घटना से अवगत होने पर बिलासपुर से स्वजन अंबिकापुर पहुंचे। जिस बेटी को इंजीनियर बनाने का ख्वाब उन्होंने देखा था, वे उसकी हालत देखकर फफककर रो पड़े। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मौके से छात्रा का मोबाइल फोन जप्त किया है। प्रथम चरण में मोबाइल में मिले चैटिंग को देखने के बाद पुलिस इसे प्रेम प्रसंग की परिणति मानकर चल रही है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।vvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvv

Spread the love