अंबिकापुर। दुष्कर्म के फरार आरोपी को महिला थाना पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपी फरार था।
जानकारी के मुताबिक महिला थाना अंबिकापुर में बीते 04 अगस्त को प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि साबिर अंसारी शादी का झांसा देकर लगभग 01 वर्ष तक उसका दैहिक शोषण किया। पुलिस ने मामले में धारा 69 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था और आरोपी के तलाश में लगी थी। आरोपी साबिर अंसारी के फरार रहने की स्थिति में महिला थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम तकनीकि विश्लेषण कर आरोपी के ठिकाना के तलाश में लगी थी। इस दौरान आरोपी के राजस्थान में रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम आरोपी के संभावित ठिकानों के तलाश में रवाना हुई। यहां से पुलिस ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम देवगई तातापानी, थाना रामानुजगंज निवासी आरोपी साबिर अंसारी पिता इस्लाम अंसारी को हिरासत में लिया। आरोपी को महिला थाना अंबिकापुर लाकर आवश्यक पड़ताल के बाद पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनीता भारद्वाज, महिला आरक्षक अंजुम परवीन, अरविंद मिंज, आरक्षक विकास मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही।