सिलसिलेवार चोरियों की वारदात से पुलिसिंग सवालों के घेरे में
अंबिकापुर। सिलसिलेवार चोरियों की कड़ी में कोतवाली व मणिपुर थाना क्षेत्र के बाद शहर के गांधीनगर थानांतर्गत सुभाषनगर में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए 04 लाख से अधिक के सोने के जेवरात एवं 50 हजार रुपये नकद पार कर दिया। स्वजन के अस्पताल में भर्ती होने के कारण मकान स्वामी घर से दूर थे। दूसरे दिन घर लौटने पर चोरी के बारे में पता चला। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का टीवी मॉनिटर चोर ले गए, लेकिन डीबीआर सुरक्षित है। पुलिस इस डीबीआर से चोरों का पता लगाने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर में अटल आवास के पास मनोज कुशवाहा का निवास है। घर में वे परिवार के साथ रहते हैं। दो भाई नौकरी में हैं, जिस कारण वे बाहर रहते हैं। कुछ दिन पूर्व मनोज कुशवाहा के बड़े भाई अंबिकापुर आए थे। मंगलवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उनका अस्पताल में ऑपरेशन हो रहा था। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर अस्पताल चले गए। इधर चोरों ने घर में सूनेपन का फायदा उठाते हुए अंदर घुसकर सभी कमरों की तलाशी ली और मनोज कुशवाहा के कमरे से 04 लाख रुपये के जेवरात एवं लगभग 50 हजार रुपये नकद पार कर दिया। ऑपरेशन के बाद गुरूवार को दोपहर बाद स्वजन जब घर लौटे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। चोरों ने कमरे के एक-एक सामान को फैला दिया था। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अग्रिम जांच, कार्रवाई में जुट गई है।
चोरों की बल्ले-बल्ले…04 दिनों के बीच 03 चोरी
शहर के भीतर 4 दिनों के अंतराल में चोरी की तीसरी वारदात हुई है। मंगलवार की रात चैपाटी एवं बुधवार की रात प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास फोम दुकान एवं कोरियर कंपनी के कार्यालय में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था। इसके बाद तीसरी वारदात गांधीनगर क्षेत्र में घटित हुई। सूने घर व दुकान में चोरी की बढ़ती वारदातों के कारण शहर में पुलिसिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अधिकारी भले ही शहर में गश्त को लेकर गंभीर हैं, लेकिन चोरों की बल्ले-बल्ले है।