पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत
लखनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र परिसर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लगभग 21 गाय-बैल को रस्सी से बांधकर तस्करी की मंशा से रखा था। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली और उन्होंने पुलिस को इससे अवगत कराया लेकिन पुलिस का इस दौरान ढुलमुल रवैया सामने आया।
जानकारी के मुताबिक पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफई 1923 में 8-10 मवेशियों को लोड करके तस्करी के लिए ले जाने की फिराक में कुछ लोग लगे थे। इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को ग्रामीणों ने दी थी, लेकिन वे मामले को हल्के में ले रहे थे। बाद में ग्रामीणों ने मोबाइल से इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा को दी और पुलिस हरकत में आ गई। मौके पार सरपंच सुखसाय पोर्ते को बुलाकर मवेशियों को उनके सुपुर्द किया गया। सरपंच की सूचना पर उप सरपंच जयप्रकाश साहू, विनोद यादव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, राकेश यादव, संजय यादव, विजय यादव, अजय यादव, कमलेश यादव रेवती रमन यादव, अशोक यादव, अनिल यादव, कमलेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के विरोध के बीच वाहन चालक सहित गौ तस्कर वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई है और गंभीर आरोप लगाए हैं। बहरहाल पुलिस उक्त मामले में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11-घ तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4 -6- 10 के तहत कार्रवाई की है।