अंबिकापुर। पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं लोहे का रॉड पुलिस जप्त की है।
जानकारी के मुताबिक नेतराम कोरवा पिता मानस कोरवा निवासी मूर्ताडांड थाना बतौली ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके पुत्र रामसाय का अपनी पत्नी सुमित्रा से घरेलू पारिवारिक विवाद हुआ था। इसके बाद वह 17 सितम्बर की रात 10 बजे से 18 सितम्बर को दोपहर 2 बजे के बीच डंडे एवं लोहे का रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर थाना बतौली में पुलिस ने हत्या का केस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस आरोपी आरोपी रामसाय कोरवा को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की तो, उसने डंडे एवं लोहे के रॉड से पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक फलेंद्र पैकरा, आरक्षक राजेश खलखो, मुरली यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट सक्रिय रहे।

Spread the love