अंबिकापुर। अमेरिका डीसी में जाकर भारतीय सिख समाज के बारे में झूठा वक्तव्य देने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सरगुजा के प्रतिनिधिमंडल ने ए$फआईआर दर्ज करने की मांग की है। भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के साथ भाजपाइयों ने सदर कोतवाली पहुंच कर थाना प्रभारी को इस आशय का आवेदन पत्र सौंपा है कि राहुल गांधी ने राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर दिया है। पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं ने कई बार अत्यंत अमर्यादित, अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करके देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को खराब करने का षड्यंत्र किया है।
भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी अपने दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों से देश के प्रधानमंत्री ही नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर देश की छवि भी खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने असभ्य और घृणित शब्दों का प्रयोग करते हुए ओबीसी समुदाय को चोर कह कर प्रधानमंत्री को डण्डे से पीटने की बात भी कह डाली। आजाद भारत के इतिहास में किसी भी जन नेता का इतना अपमान नहीं किया गया, जितना कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री का किया है। कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने अमेरिका डीसी में जाकर सिख समाज के संबंध में कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं, वे गुरुद्वारा जाने और पगड़ी पहनने में अपने आप को भयभीत महसूस करते हैं। विदेश में इस तरह का झूठा भ्रम फैलाने वाला बयान देकर राहुल गांधी ने देश की छवि को खराब करने और देश की अखंडता को बिगाड़ने का प्रयास किया है। भाजपा जि़ला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने बताया लंबे समय से भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ गालियां, झूठी बातें बोलना, देश के लिए विभाजनकारी बातें करना, विदेश में भारत के खिलाफ झूठी व मनगढ़ंत बातें करना राहुल गांधी का प्रयास रहा है। सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के प्रयास में राहुल गांधी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इनके इस तरह के अनर्गल और दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य से देश की छवि ख़राब हो सकती है, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है। ऐसी ही बातों के कारण उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, जि़ला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, फुलेश्वरी सिंह, राजकुमार बंसल, डीके पुरिया, इंदर भगत, रुपेश दुबे, विश्वविजय सिंह तोमर, विनोद दुबे, प्रेमानंद तिग्गा, विजय व्यापारी, अजय प्रताप सिंह, सर्वेश तिवारी, नकुल सोनकर, रवि जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।