दो घायलों में एक को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया
कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के कुसमी अनुभाग से करीब 55 किलोमीटर दूर सामरी थाना अंतर्गत भूताही कैम्प में एक सीएएफ का जवान इंसास राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दिया, गोली लगने से दो जवानों की मौत हो गई। गोली लगने से गार्ड कमाण्डर घायल हो गए, वहीं एक जवान के पीठ की तरफ गोली शरीर को छूते हुई पार हो गई, जिसमें उसे मामूली चोट आई है। घटना से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश अग्रवाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। आरोपी सीएएफ के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के झारखंड से लगे सरहदी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सीएएफ का कैंप ग्राम भुताही में बनाया गया है। भुताही कैंप में सीएएफ की 11वीं बटालियन तैनात है। बुधवार दोपहर करीब 11.30 बजे सीएएफ जवान अजय सिदार ने अपने साथियों पर इंसास सर्विस रायफल से अधाधुंध गोलियां चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर भागकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय सिदार को पकड़कर किसी तरह काबू में किया। गोली लगने से सीएएफ जवान रूपेश पटेल की मौके पर मौत हो गई। 11 वीं कम्पनी के गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला व जवान संदीप पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए कुसमी लाया जा रहा था, रास्ते में संदीप पांडेय भी दम तोड़ दिया। घायल गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला को दोनों पैरों में गोली लगी है। इन्हें घायल अवस्था में कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। बटालियन के सिपाही राहुल बघेल के शरीर को छूते गोली हवा में चली गई, जिससे उन्हें मामूली चोट आई हैं और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उक्त घटना की जानकारी लगते ही सामरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जवानों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। घटना की सूचना पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। सीएएफ के जवान ने साथियों पर क्यों गोली चलाई, इसके बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई हैं।
मिर्च नहीं देने पर हुआ विवाद, चलाया गोली
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोली चलाने वाला जवान अजय सिदार सीएएफ कैंप में खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान से मिर्च मांगा, तो वह मिर्च देने से मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गई। गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने मिर्च नहीं देने वाले जवान का सपोर्ट किया, जिससे बहस की स्थिति बन गई। आक्रोशित होकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और इंसास रायफल उठाकर रूपेश पटेल पर गोलियां दाग दिया। आरोपी जवान ने अंबुज शुक्ला के पैरों में गोलियां मार दी। इस दौरान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया।
एसपी सहित अन्य अफसरों, जवानों ने दी श्रद्धांजलि
बुधवार को देर शाम करीब 7 बजे कुसमी थाना परिसर में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, थाना प्रभारी कुसमी जितेन्द्र जायसवाल, थाना प्रभारी सामरी विजय सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने आरक्षक 543 रुपेश प्रसाद पटेल पिता रामकृपाल पटेल निवासी ग्राम पौड़ी, थाना मैहर जिला मैहर मध्य प्रदेश को श्रद्धांजलि देकर शव को गृह ग्राम के लिए रवाना किया। एक अन्य आरक्षक संदीप पांडेय के पोस्टमार्टम में टेक्निकल जांच के कारण पार्थिव शरीर नहीं आने की वजह से शव को गृह ग्राम रवाना नहीं किया गया है। एसपी बलरामपुर ने कहा कि आपसी रंजिश में यह घटना घटित हुई है।
बयान
बलरामपुर जिला के चुनचुना-पुनदाग इलाके में स्थित भुताही पुलिस कैंप में सीएएफ के जवान द्वारा की गई फायरिंग में दो जवानों की मौत हुई है, दो घायल हुए हैं। एक जवान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पुष्ट कारणों को जानने के लिए विवेचना जारी है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर कैम्प में जाकर आवश्यक जांच कर रहे हैं। एक घायल जवान का शव गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है। आरोपी जवान को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है।
अंकित कुमार गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज
सीएएफ के जवान द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से एक जवान की मौके पर मौत हो गई। एक जवान की कुसमी लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।
शैलेश पांडेय, एएसपी नक्सल ऑपरेशन बलरामपुर
शार्ट पोस्टमार्टम में बताया गया है कि आरक्षक संदीप पाण्डेय की मौत गोली लगने की वजह से हुई है। दाहिने हिस्से में रीढ़ की हड्डी के बगल में ऊपरी हिस्से मेें शरीर को छिलते हुए गोली फंसी है, जो एक्स-रे के बाद स्पष्ट होगा।
कुलदीप कुजूर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट अंबिकापुर

Spread the love